Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सारंडा,चाईबासा,एवं पोड़ाहाट के डीएफओ से की मुलाकात बिना मकान दूकान हटाये सेल के लीज नवीकरण तथा वनोत्पाद को प्रोत्साहन देने की मांग की

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सेल किरीबुरू और सेल मेघातूबुरु लौह अयस्क खदान का लीज नवीनीकरण को लेकर डीएफओ सारंडा, डीएफओ चाईबासा  एवं डीएफओ पोड़ाहाट के साथ बैठक किया।  सेल को दिए जाने वाले लीज नवीनीकरण पर वार्ता की,  साथ ही मधु कोड़ा ने कहा कि  वहां बसे लोगों का मकान दुकान बिना हटाए लीज नवीनीकरण कि समाधान किया जाए , उन्हें विस्थापित नहीं किया जाए, साथ ही वन क्षेत्रों में बसे लोगों को वनो उत्पाद के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों के आय वृद्धि के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया, इस संबंध में जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की भी चर्चा की गई, वनो उत्पाद की खरीद बिक्री केंद्र खोलकर एवं स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित कर रोजगार मुहैया कराया जा सकता है इस पर चर्चा की गई, आए दिन जंगली हाथियों से स्थानीय नागरिकों का जन माल की हानि हो रही है  उसे रोकथाम करने के उपाय पर चर्चा की गई, क्योंकि पूर्व में जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है , फल स्वरूप जनधन की हानि उठानी आम जनता को पड़ रही है,  इसी क्रम में जंगली जानवरों खासकर हाथी से फसलों के नुकसान पर मुआवजा भुगतान किए जाने की मांग की गई,  पूर्व मुख्यमंत्री ने अन्य कई मामले के अलावा मुख्य रूप से समाजिक वानिकी को बढ़ावा देने, नर्सरी का संख्या को बढ़ाने, रैयतों के जमीन पर लगे वृक्षों का व्यवसायिक एवं निजी उपयोग की प्रक्रिया का सरलीकरण को लेकर बातों को रखा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!