Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने किया पौधा रोपण

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने पौधरोपण किया. इस दौरान पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने विद्यालय के क्लास रूम में जाकर छात्राओं से मालुकात की. श्री सिंह ने सभी छात्राओं को पौधरोपण करने और पौधों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बच्चो को आगे बढ़ने के लिए ध्यान से पढ़ाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य एक लाख पौधों का रोपण करना है. मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे अति आवश्यक हैं. पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए पौधों का रोपण करना और उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है. इसके उपरांत बेंद गांव में स्थित एजेके कॉलेज कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया और विद्यार्थियों से मुलाकात कर पर्यावरण को लेकर प्रोत्साहित किया. साथ ही पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप यादव, कॉलेज के प्रिंसिपल विद्या किशोर उपाध्याय, विद्यालय की वार्डन सुमित्रा मांडी, अखिल सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!