बहरागोड़ा : सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से मिले पूर्व विधायक कुणाल, शोक व्यक्त किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा पंचायत स्थित बागराचुडा निवासी संभू महंती कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो जाने के कारण देहांत हो गया था और दो दिन पहले संजीव माहना का गंभीर बीमारी के कारण देहांत हुआ था. इसकी सूचना पाकर शनिवार को पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दोनो शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. पूर्व विधायक ने संभू महंती के माताजी को आर्थिक मदद भी किया. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने स्वर्गीय आत्माओं को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने व परिजनों को इस शोक से उबरने का साहस मिलने की प्रार्थना की. मौके पर दीपक बारीक, देवब्रत प्रहराज, छोटोन गिरी, बापी महापात्र, नारायण महापात्र, अरविंद प्रहराज आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें