Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

उत्तरकाशी टनल हादसे से लौटे मजदूरों से मिलने डुमुरिया के मानिकपुर गाँव पहुंची पूर्व विधायक मेनका सरदार एवं डा दिनेशानंद गोस्वामी

मुसाबनी : भारतीय जनता पार्टी नेत्री व पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा नेताओं के साथ डुमुरिया प्रखंड के मानिकपुर गाँव पहुंचकर वहाँ उत्तरकाशी के सुरंग से बाहर निकले मजदूरों से मुलाकात की l  उत्तरकाशी के टनल में देश भर के 41 मजदूर फंसे थे जिनमें डुमुरिया प्रखंड के 6 मजदूर शामिल थे । दोनों नेता वापस लौटे समीर नायक ( 19 ), टिंकु सरदार (19 ) गुणाधर नायक  ( 26) रंजीत लोहार ( 19 ) तथा रविन्द्र नायक (40) से मिले । मजदूरों ने बताया कि इस वर्ष जून महीने में वे रोजगार हेतु उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुँचे तथा वहाँ उनलोगों ने टनल बनाने वाले कन्ट्रेक्टर के अधीन  कार्य शुरू किया । ये मजदूर 19 हजार रुपये माहवारी मजदूरी पर 12 घंटे के शिफ्ट पर कार्य करते थे  12 नवम्बर को मिट्टी धंसने पर ये मजदूर टनल में फंस गए । मजदूरों ने बताया कि टनल से बाहर निकलने की संभावना से  वे पूरी तरह निराश हो चुके थे । परन्तु जिस तरह से रेस्क्यू कार्य चला तथा खाद्य सामग्री, पेयजल एवं दवाईयों की आपूर्ति होने लगी उससे उन्हें सुरंग से कुशलतापूर्वक निकलने की संभावनायें दिखने लगी । मजदूरों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कारण उन्हें नई जिन्दगी मिली ।

मजदूरों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व से विश्व का सबसे बड़ा रेस्क्यू संभव हो सका एवं उत्तरकाशी के सुरंग में 17 दिनों से फंसे मजदूर सकुशल अपने घर वापस पहुँच सके । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि अगर हेमन्त सरकार ने राज्य में रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित किया होता तो  झारखंड के युवाओं को रोजगार हेतु पलायन करने के लिए विवश नहीं होना पड़ता । डाॅ गोस्वामी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से  उत्तरकाशी से रेस्क्यू किये राज्य के मजदूरों को प्रति व्यक्ति 2 लाख रूपये सम्मान राशि के रूप में भुगतान करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड सरकार ने 1 लाख रूपये तथा ओड़िसा सरकार ने ओड़िसा के मजदूरों को 2 लाख रूपये प्रति मजदूर भुगतान किया है । डाॅ गोस्वामी ने सभी मजदूरों को बस्त्र भेंट किया  तथा मेनका सरदार ने मजदूरों को अंगवस्त्र प्रदान किए । ग्रामीणों के साथ हुई इस मुलाकात में  डा गोस्वामी एवं  मेनका सरदार के साथ जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तन्मय झा तथा मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक ने भी उपस्थित रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!