Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

कुलडिहा पंचायत में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई पूर्व विधायक मेनका सरदार, कहा जीने की नयी राह दिखाता है भागवत कथा का श्रवण

जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड अंतर्गत कुलडिहा पंचायत के भुरकाडीह गाँव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथास्थल पर पोटका विधानसभा की पूर्व विधायक मेनका सरदार भी पहुंची . वहां उनका स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सारंगी , विश्वजीत दास , भूदेव भगत आदि ने किया .

पूर्व विधायक ने व्यास पीठ पर आसीन हरिद्वार के प्रसिद्ध  कथावाचक  स्वामी हंसानंद गिरी का आशीर्वाद लिया और उन्हें पुष्प माला अर्पित कर उनका अभिवादन किया .

इस मौके पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा की बड़ी सौभाग्य से भागवत कथा श्रवण का अवसर मिलता है . ये हम सभी लोगों का सौभाग्य है की हमलोगों को भागवत कथा का श्रवण करवाने हरिद्वार से पूज्य स्वामी हंसानंद गिरी जी महाराज आये हैं . उन्होंने कहा की  श्रीमद भागवत कथा आधुनिक जीवन का दर्शन है . ये हमे जीने की नयी राह दिखाता है . कुलडिहा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इतना व्यवस्थित और भव्य आयोजन मन को अभिभूत कर देने वाला है. उन्होंने इसके लिए आयोजको को विशेष रूप से धन्यवाद दिया .

इस मौके पर कृष्णा महाकूड़,भूदेव भगत ,संजीव कुमार भगत ,नेपाल महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!