चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत स्थित आमडांगरा गांव में केएडी श्री दुबका क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो के अनुपस्थिति में पुर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे सांसद विद्युत वरण महतो ग्रामीण सुदूरवर्ती इलाकों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दे कर ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है. इसके लिए सांसद के प्रयास काबिले तारीफ है. इस टुरनामेंट में प्रथम पुरस्कार सौदा इलेवन बहरागोड़ा को 30,000रू नगद, द्वितीय स्थान पर जवाइ फुटबॉल क्लब झारखंड को 20,000रू, तृतीय स्थान पर धालभुमगढ फुटबॉल क्लब को 7,000रू और चौथा स्थान जूनियर केएफसी श्री डुबका क्लब को 7000 रुपया और सभी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिक्षक मानिक हांसदा ने किया. इस मौके पर टुलु साव, ग्राम प्रधान विजय सोरेन, मानिक हांसदा, बयाल किस्कू, उत्तम मुर्मू, गुरु चरण सोरेन, क्लब के सनातन हेंब्रम, सुखलाल सोरेन, सुखेंदु किस्कू आदि उपस्थित थे.
