बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर अनियंत्रित ट्रेलर सामने से आ रही टाटा मैजिक से जा भिड़ी इस दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी और स्थानीय लोगों ने घायलों को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक संख्या – OR01G3905 टेंट हाउस का सामान लादकर ओडिशा के जामशोला से भूतिया पंचायत स्थित अपने घर गदाडीहा जा रहा था. तभी सामने से आ रही ट्रेलर संख्या – NL014262 जो कोलकाता से टाटा की ओर जा रही थी अचानक माटिहाना अवस्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप असंतुलित होकर टाटा मैजिक से सीधे टकरा गयी. इस सीधी टक्कर में गमरिया पंचायत के नेडरा गांव निवासी कुशल बेसरा (17), भीम बेसरा (28) और माटियाल गांव के श्रीराम मुर्मू (18) एवं गोहलामारा गांव के बलिया हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कुशल बेसरा तथा श्रीराम मुर्मू की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया.