जादूगोड़ा : माटीगोड़ा में फ्रेंड एंड फ्रेंड्स क्लब ने किया लक्खी पूजा का आयोजन शामिल हुए श्रद्धालु

जादूगोड़ा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्रेंड एंड फ्रेंड्स क्लब लक्खी पूजा कमिटी माटीगोड़ा के द्वारा पूजा का आयोजन धूम धाम से किया गया. माटीगोडा पंचायत परिसर में पंडाल में लख्खी मां की प्रतिमा स्थापित कर के पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी, स्थानीय पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करवाया.  इसके बाद आयोजको द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया.  यह पूजा 2010 से प्रारंभ होकर अभी तक चल रही है. पूजा के कमिटी मेम्बर ललन दास जी  ने बताया हमारे कमिटी के द्वारा पूजा बहुत ही भक्ति भाव से हर वर्ष मनाते आ रहे हैं यहां माता का पूजा के बाद  महाप्रसाद खीर तथा खिचड़ी भोग का वितरण किया जायेगा. एवं बच्चो के लिए नृत्य और महिलाओं के लिए बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष- दीपक सिंह साचिव- रवि राय कोषाध्यक्ष – अभिषेक  चोधरी  सदस्य_ ललन दास  अमित दास मनोज शीट बिनोद राय विशाल गोप गोरा पूर्ति, अभिषेक कन्हिया , नितिश ,सरत,देबू ,अचिन्तो,अमन सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!