चाकुलिया के जेएसएलपीएस सभागार में सहकारी समिति की आमसभा संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के समीप जेएसएलपीएस सभागार में  कुचियासोली आजीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा संपन्न हुई . इस वार्षिक आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो शामिल हुए. इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में संकुल संगठन का वाषिर्क आय व्यय का वयोरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही सभी डोमेन का उपलब्धि और टारगेट, सीएलएफ का कॉपरेटिव सोसाइटी में रूपांतरण आदि उपलब्धि संकुल संगठन का लेखपाल सीता मुर्मु ने सभी के सामने पेश किया. इस दौरान संकुल में जो दीदी लोग अपना जिंदगी को बदला है ऐसा सफलता की कहानी चार दीदी सभी का सामने अपना अनुभव शेयर किया. इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुमी मार्डी, एडमिन सोमनाथ दत्ता, डीईओ दीपा महतो, सीसी भूतनाथ पाल, सीएलएफ पदाधिकारी, लेखापाल, इसी सदस्य, संकुल के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मी के उपस्थिति थे.

Leave a Comment

और पढ़ें