मुसाबनी : लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गयी है . इसको लेकर तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं. इसी कड़ी में 45 घाटशिला विधानसभा के सहायक निबंधक सह निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों और सचिवो के साथ अंचल कार्यालय सभागार मुसाबनी में 29 दिसंबर 2023 को बैठक बुलाई है . इस बैठक में सभी राजनैतिक दलों के साथ रायशुमारी की जायगी की आगामी निर्वाचन कार्यों को किस प्रकार से सुगमता से सम्पादित किया जाये.
इस बारे में सहायक निबंधक सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ये बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में सभी लोगों की राय ली जायगी और उसपर विचार करते हुए यदि किसी प्रकार की कोई कमी होगी तो उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायगा ताकि निर्वाचन कार्य को सुगमता से निर्विघ्न संपन्न करवाया जा सके . उन्होंने मुसाबनी प्रखंड के सभी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस बैठक में शमिल होने की अपील की है.