Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर 90 छात्राओं ने लिया भाग

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को संकुल स्तरीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया गया. इस बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर में घाटशिला संकुल के पांच विद्यालयों के 90 छात्राओं ने भाग लिया. इस शिविर का आयोजन प्रांतीय योजना अनुसार किया गया था. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखरना है. शिविर में प्रतिभागी बहनों ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत एवं नृत्य, पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, साथ ही रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, आरती थाल सज्जा आदि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष बबीता रुंगटा, सचिव नीता झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रुंगटा, सदस्य संगीता भारतीय, राजश्री रुंगटा, रीता लोधा शामिल हुए. प्रतियोगिता में नृत्य पर प्रथम स्थान घाटशिला विद्या मंदिर को प्राप्त हुआ. वहीं द्वितीय स्थान स्थानीय विद्यालय चाकुलिया को प्राप्त हुआ. तृतीय स्थान बहरागोड़ा विद्यालय को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बबीता रुंगटा ने कहा की इस प्रकार का आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है एवं उसकी प्रतिभा में निखार आता है. सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय संस्कार और शिष्टाचार के नाम से जाना जाता है. कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, संस्कृत गीत, भजन, लोक नृत्य जैसी प्रस्तुति बहुत ही प्रसंसनीय रहा. आज के समाज में इस प्रकार भारतीयता को प्रदर्शन करने वाले कार्यक्रम बहुत ही काम देखने को मिलते हैं. शिशु मंदिर परिवार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहा है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बहनों को आगंतुक अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.  मारवाड़ी महिला समिति के सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी बहनों को अपने स्तर से भी पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक कमल खंडेलवाल, अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, सचिव अमित भारतीय, सदस्य हार्दिक यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक, कार्यक्रम प्रमुख लक्ष्मी सिंह, आचार्य मनोज महतो, विकास महतो, गौर हरी दास, हरिपद महतो, दिलीप महतो, मनीषा महतो, बिपाशा महतो, वंदना दास, नमिता राउत, सीमा पांडे, शांतनु घोष, विप्लव टुडू, तपस बेरा आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!