मुसाबनी : पश्चिमी मुसाबनी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में पेंशन से जुड़े मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया वहीँ लाभुको के बीच धोती साडी, कम्बल सहित परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुसाबनी के अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा , एवं पश्चिमी मुसाबनी की मुखिया बसंती सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया .
इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा की सरकार स्वयं चलकर आपके द्वार आयी है ये आप सभी लोगों के लिए सुनहरा मौका है. अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से हमे अवगत करवाएं हम तत्काल ही उनके समाधान का प्रयास करेंगे. आम जनता और अधिकारीयों के बीच की दूरी को पाटने के उद्देश्य से ही इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा किया जा रहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा की हम सभी लोग जन सेवक हैं और आप्स्बके बीच के ही लोग हैं . आपलोगों को सरकार की जिस किसी भी योजना का लाभ लेना है और आप यदि उसके पात्र हैं तो आप निसंकोच मुझसे मिल सकते हैं . ये शिविर आपलोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने और सीधे रूबरू होने का माध्यम है. सभी लोग अपने पंचायत सचिवालय में मुखिया और पंचायत सचिव से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर आवेदन दे सकते हैं उसे आपलोगों तक पहुँचाना मेरी जिम्मेदारी है .
इसके बाद मुखिया , सीओ एवं बीडीओ ने संयुक्त रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभुको के बीच फलदार पौधों का वितरण, लुंगी धोती साडी, छात्राओं के बीच किशोरी समृद्धि योजना के तहत साइकिल का वितरण , तथा जॉब कार्ड सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया.
इसके अलावा शिविर में गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 82 आवेदन ,आयुष्मान कार्ड के आवेदन, सहित कुल 411 आवेदन प्राप्त हुए जिनपर कारवाई की जानी है.
जेएसएलपीएस ने चार स्वयं सहयता महिला समूहों के बीच किया 27 लाख के ऋण का वितरण
झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने नारी शक्ति आजीविका सखी मंडल,माँ बसंती आजीविका सखी मंडल,गायत्री आजीविका सखी मंडल,शक्ति आजीविका सखी मंडल को कुल 27 लाख रुपयों की ऋण राशि का स्वीकृति पत्र का बीडीओ सीओ एवं मुखिया के हाथों वितरण करवाया . ऋण राशि पाकर महिला समूहों में शामिल महिलाओं के चेहरे खिल उठे.
इस मौके पर पंचायत के उप -मुखिया , वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव सहित सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे .