राज्यपाल ने चम्पई सोरेन को साढ़े पांच बजे बुलाया,ईडी को नहीं मिली हेमंत सोरेन की रिमांड,भेजे गए जेल कल फिर होगी मामले पर सुनवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : ईडी को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन की रिमांड नहीं मिली है।  अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार होटवार भेज दिया है। कोर्ट अब इस मामले में कल फिर से सुनवाई करेगी। भूमि घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी। करीब 2 घंटे तक कोर्ट में सुनवाई चलने के बाद अदालत ने सुनवाई दुसरे दिन के लिए जारी रखा l

इधर सोरेन के त्यागपत्र देकर जेल जाने के बाद झारखंड में गहराये सियासी संकट के बीच राज्यपाल ने विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया है। चंपई सोरेन ने मिलने के लिए 3 बजे का समय मांगा था।

इससे पहले, गिरफ्तारी को लेकर हेमन्त सोरेन द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। वहीँ कपिल सिब्बल ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।

वहीं, महागठबंधन (जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस) अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर सकता है। सर्किट हाउस में दो ट्रैवलर और एक बस खड़ी है। विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित 5 विधायक रांची में रहेंगे, जो हालात पर नजर रखेंगे। भाजपा  ने भी 2 फरवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी की रिमांड पर कल सुनवाई होगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी।

Leave a Comment

और पढ़ें