Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर पहुंचे राज्यपाल श्री सी. पी राधाकृष्णनन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय परिसर, में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ में हुए शामिल

जमशेदपुर : झारखंड के राज्यपाल, सी. पी राधाकृष्णनन का पूर्वी सिंहभूम जिला में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ में राज्यपाल, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम स्थल में आगमन पर राज्यपाल, का जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

राज्यपाल  सी०पी० राधाकृष्णन ने  राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, जमशेदपुर एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘मेगा आई कैंप-2024’ में जाकर वहां उपस्थित उपचार कराने वाले मरीजों से कुशलक्षेम जाना। उन्होंने  वहाँ उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, अपनी निःस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है और यह संकट के समय जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान ने इस नेत्र शिविर को आयोजित करके अंधापन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्था के ये प्रयास सराहनीय है।
राज्यपाल ने कहा कि इस संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जाता रहा है, जो प्रशंसनीय है। रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन युद्ध में घायल सैनिकों हेतु किया गया था, लेकिन अब इस संस्था की गतिविधियां अत्यंत बढ़ गयी है। अब प्राकृतिक आपदा के समय में भी यह संगठन तत्पर होकर कार्य करता है। रेड क्रॉस सोसाइटी की यह शाखा अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कार्यरत है। ‘पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान’ के दिशा में भी इस शाखा द्वारा व्यापक रूप से कार्य किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने इस मेगा कैंप को आयोजित करने हेतु सभी को साधुवाद दिया। उन्होंने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं इस कैंप को आयोजित करने में सहायता करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सुगम यातायत व्यवस्था व वीआईपी मूवमेंट के दौरान शहरवासियों की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन की आवश्यक तैयारियां थी। कार्यक्रम स्थल पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल मौजूद रहे तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!