जमशेदपुर: रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती का बुधवार को सिखों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, शेख बदरुद्दीन, राजू गीरी, प्रमोद लाल भी मौजूद रहे. गुरुद्वारा साहब में मत्था टेकने के बाद एक सभा के रूप श्री गुरु दशमेश हाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने सिख समुदाय को संबोधित किया. इस मौके पर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह मिदी द्वारा बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया. समीर महंती ने अपनी बातों को रखते हुए टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को दो दिन के बजाय रोजाना एवं टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटा से रोजाना चलाने का वादा सिख समुदाय से किया. साथ ही अन्य सिख परिवारों से संबंधित समस्याओं को समय-समय पर दूर करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में सिख समुदाय का नेतृत्व सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह कर रहे थे. उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सिख समुदाय द्वारा देश के लिए जो कुर्बानी दी गई है. उसी की बदौलत ही देश आजाद है. इतिहास के पन्नों में इसका जिक्र है, लेकिन हालिया दिनों सिख किसानों के साथ जो बर्बरता अपनाई गई वह सिखों का अपमान है. कार्यक्रम में ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर सिखों में केंद्र सरकार के खिलाफ दुख जताया गया. इस आयोजन में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के साथ एक कतार में सभी गुरुद्वारों के प्रधान भी खड़े दिखे, जिससे प्रत्याशी भी गदगद हो गए. साथ ही प्रधान ने भी उनका साधुवाद किया.
इस मौके वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी, कमलजीत कौर गिल, कमलजीत कौर ने सिखों से संबंधित समस्याओं को रखा.