Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा में हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन प्रतियोगियों को सीएमडी असनानी ने किया पुरस्कृत

जादूगोड़ा : यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा में चल रहे हिंदी पखवाडा का यूसिल ऑफिसर्स  क्लब में आयोजित समारोह में समापन हो गया .

इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक चंद्रू कुमार असनानी थे.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रू कुमार असनानी ने कहा की हिंदी भाषा की महत्ता कभी भी कम नहीं हुई . आज देश में सबसे ज्यादा बोली और समझी जानेवाली भाषा हिंदी ही है. उन्होंने कहा की आज कई शिक्षण संस्थानों ने अपने कई महत्वपुर्ण पाठ्यक्रम हिंदी में शुरू किये हैं जिसका लाभ इस भाषा को अच्छे से समझने वाले विद्यार्थी उठा रहे हैं . कई सरकारी कार्यालयों में आज भी पत्राचार हिंदी भाषा में ही किये जाते हैं . इसलिए इस भाषा के प्रचार -प्रसार के स्थान पर हमे इसे अपने दैनिक अधिकारिक कार्यों में शामिल कर लेना चाहिए . आज तमिनाडु, बंगाल, और भी कई गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों में हिंदी का चलन बढ़ा है . आने वाले समय में इसके और भी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे.

कम्पनी के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा ने कहा की अधिकारिक कार्यों में शुरू में हिंदी का प्रयोग थोडा मुश्किल लगता है मगर फिर धीरे – धीरे यह कार्यशाली में शामिल हो जाता है . यदि सभी लोग यह सोच कर चलें की दैनिक जीवन में प्रतिदिन कम से कम एक पत्राचार हमे हिंदी में करना है तो यह आराम से हमारे अधिकारिक कार्य का हिस्सा बन जायगा. उन्होंने कहा की इसके लिए सभी लोगों को राष्ट्रभाषा के प्रयोग के प्रति गंभीर होने की जरुरत है.

इसके अलावा कार्यक्रम को यूसिल के मुख्य सतर्कता  अधिकारी रोहित पी कुजूर , पी के पहाड़ी ने भी संबोधित किया .

इसके बाद यूसीआईएल में गत 14 सितंबर से कई विभागों में हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी . जिसमे कम्पनी के कर्मियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया था.  कार्यक्रम में उन प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में  काशीनाथ चौधरी , एन चौधरी ,धर्मवीर यादव, अपर्णा पांडे ,राजा सिंह, अखिल राज, मनीष कुमार सुमित का विशेष योगदान रहा । धन्यवाद यापन धर्मवीर यादव ने किया।

निबंध लेखन में प्रथम- निराली चौहान, द्वितीय श्याम पदो दास, तृतीय रामवचन यादव

प्रतियोगिता टिप्पण एवं प्रारूप लेखन में-  प्रथम रामचन्द्र प्रसाद , द्वितीयकालीचरण महाली, तृतीय- प्रशांत कुमार,

पत्र लेखन में-  प्रथम- श्याम पदो दास, द्वितीयसुकुमार दास, तृतीय- प्रफुल्ल कुमार किस्कु

प्रतियोगिता अनुवाद प्रतियोगिता-  प्रथम  रामचन्द्र प्रसाद, द्वितीय- प्रशांत कुमार, तृतीय- मानस चौधरी को मिला।

नरवापहाड़ में हुई प्रतियोगिता में  निबंध लेखन में – प्रथमविनोद कुमार द्विवेदी,द्वितीय-झुंपा दास,तृतीय – प्रीति

टिप्पण एवं प्रारूप लेखन- प्रथमहेमलता पी शिरोडकर, द्वितीय- महेश बानरा तृतीय- गाजिया हांसदा,

पत्र लेखन प्रतियोगिता-  प्रथमहेमलता पी. शिरोडकर, द्वितीय- विनोद कुमार द्विवेदी, तृतीय -कमल कुमार पात्रो

इसके अलावा और भी कई प्रकार के प्रतियोगिताएं हुई जिसमें कई प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!