Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा में भारी चूक कोर्ट के कार्यालय लिपिक पर अपराधी ने किया चापर से हमला,एसएसपी पहुंचे कोर्ट,हमलावर हिरासत में

जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही सामने आई है. कोर्ट परिसर में घुसकर एक हमलावर ने एडीजे 1 के ऑफिस क्लर्क राकेश कुमार पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर  दिया. इस बीच  हमला कर भागने के दौरान हमलावर को कोर्ट कर्मियों ने पकड़ लिया. इस घटना से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा -तफरी का माहौल पैदा हो गया. वकीलों ने इस घटना के बाद भारी विरोध जताते हुए कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद  सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को पकड़कर अपने साथ थाना ले गई. घायल राकेश को तुरंत इलाज के लिए साथियों और अधिवक्ताओं ने एमजीएम अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए , टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया. इस हमले में राकेश के  बाएं कान में गंभीर चोट आई है. उन्होंने समय रहते अपना बचाव कर लिया वरना कोई अप्रिय घटना घट सकती थी.

मामले की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार स्वयं कोर्ट परिसर पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोर्ट कर्मियों और अधिवक्ताओं से मामले की जानकारी भी ली. हमलावर ने पुलिस  की पूछताछ में अपना नाम शाहिद बच्चा बताया है. वह जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र का रहने वाला है . हमलावर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कदमा निवासी साबिर ने उसे कोर्ट के पेशकार पर हमला करने के लिए 300 रुपए दिए थे. वह पेशकार को ढूंढ रहा था तभी राकेश सामने आ गया. उसने राकेश पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस हमलवार को हिरासत में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

इधर इस घटना के बाद जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है . सभी अधिवक्ताओं से वरीय पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर उसे और कड़ी करने की मांग की है .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!