Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पोटका अंचल के मिठाई झरना पहाड़ पर किया जा रहा है पत्थरों का अवैध खनन भाजपा नेता सिरमा देवगम ने सरकार के सचिव को पत्र लिखकर रोक लगाने की मांग की

पोटका : आरटीआई कार्यकर्त्ता सह भाजपा नेता सिरमा देवगम ने पोटका अंचल के मिठाई झरना पहाड़ पर जमशेदपुर के एक खनन माफिया द्वारा वन विभाग की जमीन पर किये जा रहे पत्थरों के अवैध खनन के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए झारखण्ड सरकार के सचिव को पत्र लिखकर इस अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है .

सरकार के सचिव को लिखे गए पत्र में सिरमा देवगम ने कहा है की पूर्वी सिंहभूम के पोटका अंचल अंतर्गत मिठाई झरना पहाड पर सोनारी ,जमशेदपुर निवासी बिष्णु चन्द्र चौधरी  पिछले 10 वर्षों से अवैध रूप से पत्थरों का अवैध  उत्खनन करते आ रहे हैं. इन्हें वन विभाग और और खनन विभाग के अधिकारीयों का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण कई बार पत्र लिखने के बाद भी इस दिशा में कोई कारवाई नहीं की गयी बल्कि पत्थरों के खनन में और तेजी आ गयी . जिसके कारण वन भूमि नष्ट हो रही है. पेड़ -पौधों को जेसीबी चला कर रौंद दिया गया है. मिठाई झारना पहाड़ पर स्थित छोटी सी गांव गौ साई से लेकर गोजाडुंगरी तक पत्थरों का अवैध रूप से उत्खनन कर सडक किनारे 10-12 जगहों पर जमा किया गया है. जमा किये गये पत्थरों को हाईवा संख्या-जेएच 05 एस 3915 पर भरकर ढेंगाम स्थित क्रशर ले जा कर पिसाया जाता है। आलम ये है की रिजर्व फारेस्ट के कई एकड़ जमीन और कई कीमती पेड़ इस अवैध खनन की भेंट चढ़ गए हैं. मगर जिले के वन प्रमंडल पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी कई बार जानकारी देने के बाद भी इस ओर झाँकने तक नहीं आते हैं. इस प्रकार वनों को नष्ट करने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है . यदि इसी प्रकार अवैध खनन होता रहा तो आने वाले समय में लोग पहाड़ और गड्ढे में फर्क नहीं कर पायेंगे . सिरमा देवगम ने राज्य हित और राष्ट्र हित में इस अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!