Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाईबासा मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की घोषणा, राज्य के सहायक पुलिस कर्मियों को अगले दो वर्ष तक सेवा अवधि विस्तार का मिलेगा लाभ

चाईबासा :-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता मे प्रमण्डलीय स्तर पर चाईबासा मे आयोजित रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया, जहाँ पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के नौजवानों के बिच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया, इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान की इस धरती से लम्बे समय से आंदोलन कर रहे राज्य के सहायक पुलिस कर्मियों के लिए अगले दो वर्ष की सेवा अवधि का विस्तार करने का ऐलान भी कर दिया, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत ने भाजपा का बिना नाम लिए कई गंभीर आरोप भी लगाए, उन्होंने कहा कि जबसे उन्होने राज्य का बागडोर संभाला है, तबसे किसी ना किसी तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिससे राज्य का विकास बाधित हो रहा है, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही राज्य ऐसा कानून बनाया गया जिसमे निजी कम्पनियों के 75 फीसदी नौकरी जिनके मासिक वेतनमान 40000 रु है, एवं पदों मे स्थानीय वेरोजगारों को ही भर्ती करने को लेकर अनिवार्य किया गया है, ताकि झारखण्ड

 

के युवक युवतियों को रोजगार के लिए अन्य राज्यों के ऊपर आश्रित नहीं होना पड़े, इस मौके पर सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, मंत्री जोबा मांझी,मंत्री चंपई सोरेन,मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना  गुप्ता, विधायक सुखराम उरांव  विधायक दीपक बिरुआ, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सोनाराम सिंकू,विधायक सबिता महतों, विधायक समीर महंती तथा विधायक संजीव सरदार आदि  उपस्थित रहे!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!