बहरागोड़ा : बरसोल थाना अंतर्गत पारुलिया पंचायत के छोटा पारुलिया गावँ में दो सरकारी चापाकल के खराब होने के कारण ग्रामीणों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि को इस बारे अवगत कराया था,लेकिन चापाकल मरम्मत नही हुया.इस गर्मी से लोगों की परेशानी देख वार्ड सदस्य अचिंत पाल ने चापाकल को ठीक करवाने का निर्णय लिया. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल,बहरागोड़ा के कनीय अभियंता मनोज कुमार को इस समस्या से अवगत कराया.कनीय अभियंता मनोज कुमार ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए दो श्याम मंदिर तथा पुराना हॉस्टल के पास स्थित चापाकल को मरम्मत कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करा दिया. श्री पाल ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल,बहरागोड़ा के कनीय अभियंता मनोज कुमार और सभी कर्मी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. इस मौके पर पोसुपति पाल, सुभ पाल, अभिजीत खाटूआ, चंचल पाल आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल