Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया में सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया तीज, पति की लम्बी आयु की कामना की

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं नये-नये वस्त्र पहन, पूरे श्रृंगार के साथ अपने-अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रखी. व्रत के दौरान मां पार्वती और शिवजी की विधि-विधान से पूजा कर सुख-सौभाग्य की कामना की. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है. इस व्रत के प्रभाव से महिलाओं के सभी इच्छाएं पूरी होती है. इस दौरान सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जल उपवास रखकर अगले दिन उपवास तोड़ती है. ऐसी मान्यता है कि 108 जन्मों की लंबी अवधि के बाद और देवी पार्वती की महान तपस्या और प्रार्थनाओं की वजह से, भगवान शिव ने आखिरकार देवी पार्वती को भाद्र पद की तृतीया तिथि को देवी पार्वती की पूजा व तप से प्रसन्न होकर अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था. इसी उपलक्ष्य में सुहागिन महिलाएं तीज व्रत रखती है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!