चाकुलिया थाना में थाना प्रभारी ने लौटाए खोये हुए मोबाइल फोन,पाकर खिले लोगों के चेहरे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया थाना में गुरुवार को थाना प्रभारी वरुण यादव ने लोगों के बीच गुम हुए मोबाइल का वितरण किया. इस दौरान कुल 4 खोए मोबाइल को उनके धारकों को लौटाया गया. इस दौरान लोधासोली निवासी नीरज गोप, जयपुरा निवासी विकाश हेंब्रम, कांटाबनी निवासी विकाश किस्कू और बोरासोली निवासी सरोज महतो अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर उनके चेहरे खिल उठे. कई लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल उन्हें वापस मिलेगा. इस संबध में थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया की पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि जनता की समस्या को खत्म करे. इसी दिशा में हमेशा ही पुलिस कार्यरत है. उन्होंने बताया की पुलिस हर संभव प्रयास करेगी और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Leave a Comment

और पढ़ें