जादूगोड़ा : बंगला तिथि के अनुसार सावन की अंतिम सोमवारी पर जादूगोड़ा और इसके आस -आस के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. क्षेत्र के रोआम में पहाड़ की चोटी पर स्थित स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दूर -दूर से आये श्रद्धालु नंगे पाँव पहाड़ की चढ़ाई कर बाबा के दर्शन को जाते दिखाई दिए. इस मौके पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सिद्धेश्वर धाम पूजा कमिटी द्वारा भक्तों के लिए जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. सुबह से ही कांवरियों का दल जल उठा कर पहाड़ की चढ़ाई करके मंदिर तक पहुँचने शुरू हो गए थे. सभी भक्तों ने अपनी – अपनी मनोकामनाओं के साथ बाबा को जल अर्पण किया. हिंदी तिथि के अनुसार अभी सावन के दो सोमवारी बचे हुए हैं. ऐसे में भक्तों की भारी भीड़ होने की सम्भावना है. जादूगोड़ा स्थित यूसिल शिव मंदिर में भी शिव भक्तों की भारी भीड़ हुई पुजारी ददन पाण्डेय ने सभी भक्तों का पूजन करवाया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल