जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं . ताजा घटना में मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर के रोड नंबर 15 दुस्साहस का परिचय देते हुए अपराधियों ने एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची टाइगर मोबाइल की टीम पर भी फायरिंग कर दी. सामने से हुई इस फायरिंग में टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो को गोली लगी.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की सभी अपराधी जवाहरनगर रोड नम्बर 15 में सज्जाद उर्फ टेंडा नामक युवक की हत्या करने के लिए आये थे. अपराधियों की संख्या तीन थी. जब सज्जाद को गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भागने लगे तो उसी समय घटनास्थल पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवानो ने अपराधियों को घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने टाइगर मोबाइल के जवानो पर ही फायरिंग कर दी . जिसमे रामदेव नामक जवान को गोली लग गयी. इस बीच दूसरे जवान ने अपराधियों का पीछा करके एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया. घायल युवक सज्जाद और टाइगर मोबाइल के जवान को तुरंत टीएमएच ले जाया गया. वही पकड़े गए आरोपी को मानगो थाना में ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी किशोर कौशल सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल में पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इलाज के दौरान टीएमएच में टेंडा नामक युवक को परिक्षण के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. वही टाइगर मोबाइल के जवान की चिकित्सा चल रही है.