जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 11वी की छात्रा ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या की पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी 17 वर्षीया  अनन्या पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीती रात की है. शुक्रवार सुबह सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अनन्या घर की इकलौती बेटी थी और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के 11वीं कक्षा की छात्रा थी. अनन्या के पिता प्रसेनजित पाल टाटा मोटर्स कर्मी हैं घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारियों के अनुसार घटना के समय लड़की के  पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. अनन्या की मां कमरे में गयी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. उन्होंने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसियों की सहायता से जब दरवाजे को तोड़ा गया तो अंदर अनन्या का शव फंदे से लटका पाया गया. परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में नहीं बता पा रहे है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!