Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया प्रखंड के मौराबांधी गांव में रामलाल हाथी ने फिर मचाया उत्पात दूकान को किया क्षतिग्रस्त

चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मौराबांधी गांव में गुरुवार की रात रामलाल जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथी ने सानंद बेरा की दुकान को तोड़ दिया. दुकान में रखे तेल को नष्ट कर दिया. हाथी ने दुकान में रखे मूढ़ी समेत अन्य सामान को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथी द्वारा दुकान तोड़े जाने से सानंद बेरा को करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. तोड़फोड़ करने के बाद हाथी पास के जंगल में चला गया. ज्ञात हो कि यह गांव चारों ओर से साल के जंगल से घिरा हुआ है. यहां अक्सर जंगली हाथी उपद्रव मचाते हैं. इधर, मटियाबांधी पंचायत के बासाडीहा गांव के खड़ियाडांगा टोला में गुरुवार की रात करीब 10 बजे हाथी ने देवेंद्र महतो के घर को तोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक तीन हाथियों का दल रात्रि करीब 10 बजे टोला में घुस आया था. हाथी पास के ही जंगलों में हैं. इस कारण ग्रामीण भयभीत हैं. जंगली हाथियों के पैसे ग्रामीण को रतजगा करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!