Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

नोवामुंडी थाना क्षेत्र में घटी हाईवा लूट कांड का उद्भेदन, घटना को अंजाम देने वाले एक इनोवा कार के साथ कुल 7 आरोपी गिरफ्तार

Chaibasa :- नोवामुंडी थाना क्षेत्र में पिछले माह 20 जून को घटी हाईवा लूट का उद्भेदन चाईबासा पुलिस के द्वारा कर दिया गया है , जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20/06/2023 को एक हाईवा जिसका राजिस्ट्रेशन नं0-OD-09P-4617 के चालक नगेन्द्र रविदास कुटिंगदा से फ्रेशर जाने के क्रम में कुचीबेड़ा के जंगल के पास डांगवापोसी की तरफ से एक SCORPIO रजि0 सं0 JHOSDJ5582 में सवार कुल 6 लोगों के द्वारा सड़क जाम कर हाईवा को रोक दिया गया एवं हाईवा को लूट कर तथा चालक को बन्दी बनाकर साथ में INNOVA कार रजि0 सं0-OD-09Q-2700 में बैठे 03 लोगों के द्वारा हाईवा को स्कॉट करते हुए ले गये थे। जिसके संबंध में नोवामुण्डी थाना काण्ड स०-21/2023 दिनांक 21/06/2023 धारा-395 भा0द0वि० दर्ज किया गया था। इस काण्ड के उद्भेदन करने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था । छापामारी दल के द्वारा लुटे गये हाईवा को दिनांक 22/06/2023 को बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पता एवं बरामद सामानों की सूची :-

01. सुशात नायक उर्फ टीटू उम्र करीब 22 वर्ष पे0- कमेश नायक सा०- नायक टोला, जगन्नाथपुर थाना जगन्नाथपुर

जिला – प० सिंहभूम चाईबासा (झारखण्ड)। 02. मो0 दानिश उम्र करीब 28 वर्ष पे०- मो0 नेशार सा०- मौलानागोड़ा चम्पुआ थाना- चम्पुआ जिला- क्योंझर (उड़ीसा)

03. सुल्तान अली खान उर्फ चाँद उम्र करीब 21 वर्ष पे0- समसुल खान सा०- दुन्दु थाना बहलदा जिला मयुरभंज

उड़ीसा) 04. मो0 समीम उम्र करीब 31 वर्ष पे0 मो0 नाशीर सा०- कदवानी थाना बहलदा जिला मयुरभंज (उड़ीसा)। 05. मो० फैजान उम्र करीब 23 वर्ष पे0- मो0 सुल्तान सा०- अलीनगर चम्पुआ थाना- चम्पुआ जिला- क्योंझर (उड़ीसा)।

06. मो0 हनीफ उर्फ तंगा उम्र करीब 22 वर्ष पे० शेख मोहम्मद सा०- अलीनगर चम्पुआ थाना चम्पुआ जिला- क्योंझर

(उड़ीसा) ।

07. मो0 अकरम उम्र करीब 22 वर्ष पे० नेशार सा०- अलीनगर चम्पुआ थाना चम्पुआ जिला- क्योंझर (उड़ीसा) । बरामद समानों की विवरणी:-

01. अभियुक्त मो0 दानिश से सफेद रंग का इनोवा रजिस्ट्रेशन सं0-OD-090-2700 एवं एक ओप्पो कम्पनी का

मोबाईल

02. अभियुक्त सुशांत नायक से एक वीवो कम्पनी का मोबाईल।

03. अभियुक्त सुल्तान अली खान उर्फ चाँद से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल । 104 अभियुक्त मो० फैयजान से एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल ।

105. अभियुक्त हनीफ से एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल ।

06. अभियुक्त अकरम से एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल । 07. अभियुक्त समीम से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-

01. पु0अ0नि0 अंकिता सिंह, थाना प्रभारी नोवामुण्डी थाना । 02. पु०अ०नि० विपिन चन्द्र महतो, थाना प्रभारी जेटेया थाना।

03. पु०अ०नि० बालेश्वर उरांव थाना प्रभारी हाटगम्हरिया थाना । 04. पु0अ0नि0 राहुल राम, ओ०पी० प्रभारी तातनगर ओ०पी०।

05. पु0अ0नि0 सुजीत कुमार, नोवामुण्डी थाना। 06. स०अ०नि० शौकत अली, नोवामुण्डी थाना।

07. स०अ०नि० करुणाकर तिवारी, नोवामुण्डी थाना ।

08. नोवामुण्डी थाना से सशस्त्र बल

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!