जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा के रहनेवाले अवैध शराब कारोबारी जितेंद्र सिंह के बदमाशों ने सोमवार की शाम परसुडीह बाजार के 1 सोनार दुकान के सामने पटेल महतो पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के समय पटेल महतो को मार कर सभी आरोपी वहां से फरार हो गये. सूचना पाकर परिवार के लोग परसुडीह पहुंचे और उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटेल महतो की परिवार के लोग ने बताया कि उसका भाई अपने एक दोस्त के साथ परसुडीह बाजार खरीदारी करने के लिये गया हुआ था. इस बीच वह एक सोनार दुकान के सामने बारिश के कारण ठहरा हुआ था.
इस बीच ही 4-5 लोग आए और नाम पूछा. इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया. लाठी-डंडा से उसके साथ मारपीट की गयी मारपीट करनेवाले लोग जितेंद्र सिंह और मिथुन चक्रवर्ती का नाम ले रहे थे और जान से मारने की भी धमकी दे पटेल महतो और उसके परिवार के लोगों के साथ इसके पहले भी मारपीट की गयी थी. स्कोर्पियों में भी तोड़फोड़ की गयी थी. जब मामले को लेकर पटेल महतो के परिवार के लोग थाने पर गये थे तब जितेंद्र सिंह ने थाना परिसर में ही परिवार के लोगों को धमकाया था. तब मामला जमीन विवाद को लेकर शुरू हुआ था. पटेल महतो के परिवार के सदस्यों का कहना था कि जितेंद्र सिंह जबरन उनकी जमीन पर चहारदीवारी कर कब्जा करना चाहता है. विरोध करने पर पिस्टल तान दिया था.