Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बहरागोड़ा प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक समीर महंती ने लगाया चौपाल ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी, समाधान का आश्वासन दिया

बहरागोड़ा प्रखण्ड के पूर्वांचल अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के विभिन्न गाँव नाडारिया, जामशोला, सासाबेड़ा, छन्चाशोल, मालबंधी, गोपालपुर में विधायक समीर मोहंती ने विगत कल देर शाम ग्रामीणों संग चौपाल लगाया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुन उसका समाधान किया एवं ग्रामीणों के द्वारा सड़क पुलिया एवं आवास जैसी योजनाओं को लेकर की गई मांगों पर विधायक ने आश्वस्त किया कि सरकार काफी सकारात्मक सोच के साथ पूरे राज्य के विकास में अपना योगदान दे रही है. जिस पर बहारागोरा प्रखंड के रामचंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियुक्ति एवं सुचारू रूप से अस्पताल को चलाने को लेकर ग्रामीणों ने मांग रखी थी. जिसको लेकर उक्त स्थल से ही विधायक समीर मोहंती ने दूरभाष पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुझार माझी से बात कर आगामी शनिवार को रामचंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्यमसुंदरपुर, बहरागोड़ा मे बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. साथ ही खराब पड़े जल मीनार को बनाने एवं जर्जर बिजली के खम्बे और तार को बदलने आदि विभागीय पदाधिकारियों को आदेश दिया. इस मौके पर प्रमुख सुषमा सोरेन, उप प्रमुख मुन्ना होता, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, जितेंद्र ओझा, हिमांगसु सोम, दुर्गा मन्ना,कमल दत्ता, लालमोहन मुर्मू, सुब्रत घोष, सौरभ घोष आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!