Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में प्राइमरी विंग के प्रार्थना सभा मंच का हुआ उद्घाटन

घाटशिला : संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार के दिन घाटशिला के जिला पार्षद करण सिंह के हाथों विद्यालय के नये प्राइमरी विंग प्रार्थना सभा मंच का उद्घाटन किया गया।

उन्होंने विद्यालय में हो रही कई प्रकार की गतिविधियों की सराहना की तथा विद्यालय के इस कार्यक्रम से जुड़ने पर विशेष रूप से विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात प्राइमरी विंग की प्रभारी श्रीमती सुजाता वर्मा ने इस अनुष्ठान में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय की छात्र- छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना एवं गुरु वंदना गीत प्रस्तुत किया गया । आगे इस कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर एक शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया। इस सत्र का मंच संचालन कक्षा चतुर्थ’अ’ की जसलीन कौर एवं कक्षा चतुर्थ ‘ब’ के हिमांशु मंडल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के संयुक्त सचिव एस .के .देवड़ा , प्रशासिका श्रीमती शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा एवं एस.एम.सी. सदस्य निर्मल झुनझुनवाला उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के संयुक्त सचिव शिवकुमार देवड़ा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा ने शिक्षकों से अनुरोध किया की सभी बच्चों को इस मंच पर आने का अवसर मिले जिससे वे अपने अंदर छिपे हुए हुनर को आगे दिखाने का प्रयास कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सौमिता सनातनी, श्रीमती नीलिमा सरकार, श्रीमती मौमिता मदीना , विश्वनाथ दत्ता , श्रीमती शैला परवीन, श्रीमती गीता पात्र ,सुश्री सुजाता दास, श्रीमती श्रावणी आदित्य, श्रीमती नेहा मजूमदार , विद्युत बरण चंद्र, एस .एन मुखर्जी एवं सोमनाथ दे ने अहम भूमिका निभाई। अंत में सोमा दत्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!