चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के 12वीं के विद्यार्थियों को दी गयी चुनाव प्रक्रिया की जानकारियां

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को 12वीं क्लास में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने मतदान की प्रक्रिया समझी. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष महतो ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के द्वारा चुनाव संपन्न करवाकर बच्चों को खेल-खेल में चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई. चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्र (उम्मीदवारों) ने नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ा, जिसमें श्रुति पाल को कप, गायत्री सरदार को हाथी, सुप्रिया सिंह को कमल, साहेब सोरेन को वटवृक्ष और भूदेव महतो को गाय का चुनाव चिन्ह दिया गया. सभी बच्चों ने अपने अपने उम्मीदवार का प्रचार- प्रसार किया. इसके बाद पोलिग पार्टी ने चुनाव कराते हुए मोकपोल करके दिखाया. चुनाव प्रक्रिया में पोलिग पार्टी में पीठासीन पदाधिकारी नमिता महतो, पोलिंग 1 में रीता पोलाई, पोलिंग 2 में रोहित कुमार बाल्मिकी, व पोलिंग 3 में ममता महतो ने सक्रिय भूमिका निभाई. बच्चों को पोलिग पार्टी के बारे में बताया कि किस प्रकार चुनाव संपन्न कराते हैं. बच्चों को पूरी प्रक्रिया समझा कर चुनाव संपन्न कराए गए. बच्चों को लोकतंत्र में मतदान की गोपनीयता के बारे में भी बताया गया कि किस प्रकार मतदान गुप्त रूप से किया जाता है. इस प्रकार बच्चों ने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने- अपने उम्मीदवारों को मतदान गोपनीय तरीके से किया. व चुनाव प्रक्रिया के बारे में बारीकी से समझा. बच्चों को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गई. बच्चों ने अपने-अपने उम्मीदवार के नाम व चुनाव चिन्ह के सामने बेल्ट पेपर पर मोहर लगाकर कुल 182 विद्यार्थियों ने ने अपने-अपने मत मतपेटी में मतदान किया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!