Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : झारखण्ड जनकल्याण अभियान ने निकाली जादूगोड़ा में न्याय यात्रा , यूसिल प्रबंधन पर लगाया स्थानीय लोगों की उपेक्षा का आरोप

जादूगोड़ा : आदिवासी संगठन झारखण्ड जनकल्याण अभियान ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूसिल जादूगोड़ा के विकिरण से प्रभावित खनन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय लोगों के अधिकारों की मांग को लेकर जादूगोड़ा सिद्धू -कान्हू चौक से लेकर अस्पताल चौक तक न्याय यात्रा निकाला.इस यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने शामिल होकर यूसिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

संगठन के संयोजक अधिवक्ता बसंत टोपनो ने कहा की यूसिल कम्पनी ने हमेशा से ही अपने विकिरण प्रभावित खनन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों के साथ वादा खिलाफी की है. कभी बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का काम किया जाता है तो कभी नियोजन में अनिमियतता बरती जाती है. यहाँ तक की यूसिल के खनन प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाएँ भी अब तक पूरी तरह से किसी को भी नहीं मिली है. इसके लिए पिछले दिनों कम्पनी प्रबंधन को एक ज्ञापन भी दिया गया था मगर किसी भी अधिकारी ने इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की. कम्पनीके इसी अन्याय के प्रतिकार में यह न्याय यात्रा निकाली गयी है. ताकि यूसिल प्रबंधन में बैठे अधिकारीयों तक क्षेत्र के लोगों की मांगो को पहुँचाया जा सके . और अधिकार से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाया जा सके.

इसके बाद न्याय यात्रा जादूगोड़ा मोड़ स्थित सिद्धू – कान्हू चौक से होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यूसिल अस्पताल चौक पहुंची . जहाँ इसका समापन हुआ.

इस न्याय यात्रा में , सुशील हेम्ब्रम,राजन हंसदा,डॉक्टर देवगम,सलखु मांझी,चेतन हेम्ब्रम सहित संगठन से जुड़े अन्य कार्यकर्त्ता शामिल थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!