Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा : पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे डोबो में शिव महापुराण की अमृत वर्षा आमंत्रण देने त्रिकालदर्शी सेवा समिति के प्रचारक पहुँचे जादूगोड़ा

जादूगोड़ा : श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति डोबो के प्रचारक आगामी 05 फ़रवरी से 11 फ़रवरी को सरायकेला -खरसावाँ के डोबो में आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए जादूगोड़ा क्षेत्र के हिन्दू धर्मावलम्बियों को आमंत्रण देने के लिए जादूगोड़ा पहुंचे . यहाँ उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों के साथ यूसिल शिव मंदिर प्रांगण में बैठक की और कथा के उद्देश्य और प्रचार प्रसार के बारे में चर्चा की .

श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति की संयोजिका रंजीता वर्मा ने बताया की इस कथा में भारत के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भक्तों के बीच कथा की अमृतवर्षा करेंगे . इस आयोजन में पूरे भारत के अलग -अलग शहरों से करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावना है . इसके लिए डोबो पुल के बाद वाले स्थान पर विशाल पंडाल का निर्माण किया जायगा . जहाँ भक्तों के रहने – खाने और ठहरने का व्यापक स्तर पर इंतजाम किया जायगा . उन्होंने बताया की इसके लिए पूरे कोल्हान क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों को अम्नात्रण दिया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है की वो सभी लोग अपने – अपने स्तर से तन मन धन से आयोजन में सहयोग करें ताकि इतना भव्य और बड़ा आयोजन बिना किसी विघ्न बाधा के आराम से संपन्न करवाया जा सके . इसके साथ ही उन्होंने कहा की जो भी व्यक्ति इस आयोजन कार्य में सहयोग करने के लिए स्वयंसेवक बनना चाहते है उनका स्वागत हैं वो लोग अपना विवरण मोबाइल नंबर – 9386818489, 9241067720 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से उपलब्ध करवा सकते हैं . उन सभी लोगों को संस्था की ओर से एक पहचान -पत्र जारी किया जायगा . इसके साथ ही जो भी महिला -पुरुष इस आयोजन में आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं वो अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग कर सकते हैं .

इस मौके पर त्रिकालदर्शी सेवा समिति की ओर से टाटा संदीप , सुकेश कुमार एवं शिव शक्ति संघ की ओर से संस्थापक सदस्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद खेमका, शिव शक्ति संघ के संरक्षक आशीष गुप्ता , मंदिर के पुरोहित ददन पाण्डेय , अरविन्द पाण्डेय ,अमित कुमार पाण्डेय गोपाल पात्रो , राजेश मुखी,  सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!