जादूगोड़ा : दुर्गा वाहिनी ने कुलडिहा गाँव में मनाया रक्षाबंधन विहिप नेता और जिला परिषद् हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा सहित पूरे घाटशिला अनुमंडल में लड़कियों को शस्त्र कौशल और आत्मरक्षा के गुर सिका रही दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर कुलडिहा गाँव स्थित मैरेज हाल में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पोटका के जिला परिषद सूरज मंडल सहित विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति और उपाध्यक्ष गणेश नायर अपने साथियों के साथ शामिल हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा वाहिनी की प्रान्त सह संयोजिका अरुणा सारंगी ने सभी आगंतुक अतिथियों को रक्षा सूत्र बाँधने से किया उनके साथ जिला संयोजिका अर्चना सिंह एवं सह संयोजिका उषा साव ने भी सभी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र एवं राखी बाँध कर उनसे राष्ट्र की रक्षा का वचन लिया.

इस मौके पर अरुणा सारंगी ने कहा की रक्षा बंधन का अर्थ केवल भाई से बहन की रक्षा का वचन लिया जाने वाला त्यौहार नहीं है. बल्कि मौजूदा समय में समाज में जितनी भी बहने है सभी की रक्षा का दायित्व हमारे भाइयों का है. स्वस्थ समाज ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. इसलिए सभी भाइयों को एक साथ मिलकर बेहतर वातावरण और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देना है. यही इस पर्व की सार्थकता होगी.

विश्व हिन्दू परिषद् के जिला उपाध्यक्ष गणेश नायर ने कहा की बीते कुछ महीनो में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पूरे घाटशिला अनुमंडल में बहुत ही अच्छे तरीके से महिला जागरूकता की दिशा में अच्छा काम किया है. इनलोगों ने कम समय में ही संगठन के माध्यम से नारी शक्ति को संगठित कर उन्हें एक नयी दिशा देने का कार्य किया है. वर्तमान समय में नारी जाती को अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं आगे आना ही होगा और उसके लिए दुर्गा वाहिनी एकदम सही माध्यम है. उन्होंने कहा की जल्द ही दुर्एगा वाहिनी के साथ एक  बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायगा.

इस कार्यक्रम में जयदेव मंडल, शुभम साहू,सूरज मोदक, अमृत गोप,प्रकाश मोदक अपने साथियों के साथ शामिल हुए.

कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा वाहिनी की ओर से नंदिनी प्रसाद,रिद्धि कुमारी, रवीना बहादुर, महक बहादुर,पूजा माझी, दिशा कुमारी,सुब्रती मंडल सहित अन्य महिला कार्यकर्त्ता शामिल थी.

Leave a Comment

और पढ़ें