Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा : पूर्व जिप बाघराय ने निजी खर्चे से करवाई सीटीसी से लेकर स्वास्पुर जानेवाली सड़क की मरम्मत

जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत माटिगोडा पंचायत के सीटीसी मुख्य द्वार से पुराना राखा माइंस स्टेशन होते हुए स्वासपुर गांव नदी घाट तक जाने वाले मुख्य  सड़क में  बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे, जिसे शनिवार को पूर्व जिला पार्षद सह झामुमों जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी ने अपने स्तर से मरम्मत व डस्ट गिरवा कर चलने योग्य बनवाया. इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है.

स्वासपुर ग्राम प्रधान अरविंद भकत, रोआम ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, पंसस गोरा पूर्ति  ने बताया कि लगभग तीन वर्षों से राखा से पुराना राखा माइंस स्टेशन तक (चार किलोमीटर) सड़क जर्जर अवस्था मे था और इस समस्या को लेकर सांसद, विधायक, यूसिल एचसीएल कम्पनी के अधिकारी निरीक्षण करके चले गए परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ. आये दिन सड़क दुर्घटना में कई ग्रामीण घायल हो जाते थे. इस गांव की आबादी 2500 से अधिक है साथ ही इस गांव में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर व सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,  खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है. इसकी जानकारी झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी को मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र एक दिन में ही सड़क पर बड़े बड़े गड्ढो को भड़कर डस्ट के माध्यम से पूरा सड़क मरम्मत करवाया.

वही इस संबंध में बाघराय मार्डी ने कहा कि ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर जानकारी दी गई थी. जिसके बाद सड़क का निरीक्षण करने के उपरांत काफी दयनीय स्थिति में ग्रामीण आवागमन कर रहे थे. बाघराय ने बताया कि तुरंत अपने स्तर से सड़क मरम्मती चालू करवाया गया और डस्ट गिरवाकर सड़क को समतल करवाया जा रहा है. एक से दो दिनों में सड़क पूरी तरह से ठीक हो जाएगा

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!