Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : हंस फाउन्डेशन ने लगाया उत्तरी ईचड़ा में चलंत स्वास्थ्य शिविर , मरीजों की जांच कर दवा दी गयी

जादूगोड़ा : झारखण्ड सरकार के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य कर रही संस्था हंस फाउन्डेशन ने जादूगोड़ा के उत्तरी ईचड़ा पंचायत भवन के सामने मोबाइल चिकित्सा शिविर लगाया . इस मोबाइल चिकित्सा यूनिट में उपस्थित चिकित्सक ने ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की और उन्हें मुफ्त औषधियां भी प्रदान की .

इस मोबाइल मेडिकल यूनिट की प्रभारी डॉ० श्रेयसी मजुमदार ने बताया की हंस फाउन्डेशन द्वारा झारखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ऐसे चिकिसा शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जाते हैं . इस शिविर में आने वाले मरीजों  की मुफ्त स्वास्थ्य जांच, रक्त के नमूनों की जांच, आदि की जाती है इसके बाद उन्हें मुफ्त में ही दवाइयां भी दी जाती है . इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

वर्तमान में मुसाबनी और घाटशिला के 10 -10 गांवों में हर महीने में  दिन में दो बार नियमित रूप से मोबाइल यूनिट द्वारा चलंत चिकित्सा शिविर लगाया जाता है .ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर के लगने से काफी प्रसन्नता व्यक्त की है . ग्रामीणों  का कहना है की इस मोबाइल चिकित्सा यूनिट के गाँव में आने से उन्हें काफी सहूलियत हुई है और कई लोग चिकित्सीय लाभ लेकर स्वस्थ भी हुए हैं .

इस मोबाइल चिकिसा यूनिट में डॉ० श्रेयसी मजुमदार के साथ एएनएम काजल नमाता,लैब टेक्नीशियन हरप्रीत सिंह ,फार्मासिस्ट एमानुएल अनाम ,विकास कुमार उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!