Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : पुलिस ने नष्ट किया थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब भट्ठी 150 किलो जावा महुआ नष्ट

जादूगोड़ा : अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए जादूगोड़ा पुलिस ने जादूगोड़ा थानान्तर्गत रातमोहन गाँव में एक अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया और शराब बनाने में प्रयुक्त जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया .

प्राप्त समाचारों के अनुसार जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को सूचना मिली की जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठी चोरी -छुपे चलायी जा रही है . इसके बाद सूचना का सत्यापन किया गया . और थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों और कनीय पदाधिकारियों ने अवैध शराब भट्ठी पर धावा बोल दिया .कारवाई के दौरान पुलिस ने पूरी शराब भट्ठी को तहस -नहस कर दिया . मौके पर चुलाई की जा रही महुआ शराब को बहा दिया और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तनों को जब्त करते हुए 150 किलो जावा महुआ को वहीँ नष्ट कर दिया . थाना प्रभारी ने बताया की अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभी अभियान जारी रहेगा . जब भी पुलिस को पुष्ट सूचना मिलेगी उसपर कारवाई की जायगी . पुलिस की इस कारवाई से अवैध शराब माफियाओं में हडकंप है .

इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र मुंडा, मनोज कुमार,सोमनाथ पड़या , सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद सलीम आलम तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!