Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा पुलिस ने दिगड़ी मोड़ पर चलाया अपराध निरोधक वाहन जांच अभियान

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में जादूगोड़ा थाना अंतर्गत जादूगोड़ा को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -33 से जोडनेवाली दिगड़ी मोड़ पर सघन अपराध निरोधक वाहन जांच अभियान चलाया . इस दौरान उस मार्ग से आने -जाने वाले सभी दो पहिया और – चार पहिया गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी और कागजातों की जांच  की गयी . काफी देर तक  चले इस अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया .

जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव झा ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया था जिसमे  दिगड़ी मोड़ से आने -जाने वाले सभी वाहनों की जांच -पड़ताल की गयी . अपराध की रोकथाम के प्रयासों के तहत इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं . आगे भी ऐसे अभियान चलाये जाते रहेंगे .

इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र मुंडा, मनोज कुमार,सोमनाथ पड़या , सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद सलीम आलम तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!