जादूगोड़ा : यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा में कार्यरत श्रमिको को कम्पनी के सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक प्रोत्साहन का अग्रिम भुगतान मूल वेतन के 55% की दर से किया जायगा . इस राशि का भुगतान आगामी 9 अक्टूबर, 2023 को सभी कर्मचारियों को कर दिया जायगा.
यूसिल के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक एवं औ.एस.) राकेश कुमार ने बताया की इस योजना का लाभ इस वित्तीय वर्ष के दौरान पहले से ही सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त होने की संभावना वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा . इन लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान आनुपातिक रूप से किया जाएगा। इसके अलावा यदि कर्मचारियों को धोखाधड़ी, चोरी, हेराफेरी या तोड़फोड़ आदि के आरोप में कंपनी से बर्खास्त कर दिया जाता है, तो उन्हें एक बार भुगतान कर दी गयी प्रोत्साहन राशि को पूरी तरह से वसूल भी किया जायगा.
कम्पनी ने इस आशय की सूचना सभी सम्बंधित लोगों को देने के उद्देश्य से उप महाप्रबंधक राकेश कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक नोटिस नंबर – UCIL/DGM(P&IRs)/87/2023 दिनांक – 6 अक्तूबर 2023 जारी कर सभी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है .