जमशेदपुर : हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा का 21 अगस्त को होगा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर :  आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के द्वारा आगामी दिनांक 21 अगस्त 2023 को दिल्ली स्थित जंतर मंतर में आदिवासियों के “हो” भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारियो को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया l

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा, पूर्वी सिंहभूम की जिलाध्यक्ष गोमेया सुंडी ने बताया की कार्यक्रम के लिए अब तक लगभग 1200 से 1500 लोगों ने अपने टिकट का रिजर्वेशन करा कर इस विशाल महा धरना में शामिल होने के लिए अपना योगदान दे दिया है जैसा कि ज्ञात है कि आदिवासियों की “हो” भाषा बहुत ही पुरानी  एवम भाषा है जिसका संरक्षण एवं पहचान वर्तमान समय में करना बहुत आवश्यक है ।इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी के प्रयास से यह धरना प्रदर्शन होने जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य “हो” भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के साथ-साथ इसकी शिक्षक बहाली एवं इसको भारतीय शिक्षा पैटर्न में शामिल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना आगामी 21 अगस्त 2023 को जंतर मंतर में किया जा रहा है । जिसमें संपूर्ण भारत मुख्य रूप से झारखंड बिहार उड़ीसा असम छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के हो समुदाय के लगभग 3000 लोग अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए एकत्रित हो रहे हैं और जोरदार शांति पूर्वक आंदोलन करने जा रहे हैं धरना प्रदर्शन के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेंगे और साथ ही लगभग एक लाख पोस्टकार्ड लिखकर पोस्ट कार्ड के माध्यम से भी हमारी “हो” भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा । ताकि जल्द से जल्द इस बात को आगामी सत्र में लोकसभा एवं संसद में रखकर हमारी मांगों को पूरा किया जा सके इस कार्यक्रम एवं इस शांतिपूर्ण आंदोलन को पूर्ण करने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला कमेटी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रदेश कमेटी, आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी सेवानिवृत्ति संगठन, ऑल इंडिया ऑल लैंग्वेज एक्शन कमेटी आदि संगठनों का सहयोग एवं योगदान है उपस्थित सदस्य सुशिल सवैयाँ , रवि सवैयाँ , उपेन्द्र बानरा , सुरजा बास्के , राजू सिंह , बाबूलाल गोइपाय , राजेश कण्डेयोंग , मेंजो सवैयाँ , शबनम बारी , नूना हेम्ब्रम अमन सिंह आदि उपस्थित थे !

 

Leave a Comment

और पढ़ें