जमशेदपुर : झारखंड वन दैनिक वेतन भोगी एवं पशु रक्षक कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ,संघ के अध्यक्ष धनंजय राणा और महामंत्री सुशांतो मलिक के नेतृत्व में जमशेदपुर के भुइयांडीह स्थित पूर्व मंत्री झारखंड दुलाल भुइयां के आवासीय कार्यालय में मिलकर अपनी आठ वर्षीय लंबित विभिन्न मांगों के बाबत मांग- पत्र के साथ माननीय उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा उनके पक्ष में दिए गए फैसले की कॉपी सौंपीं साथ ही इस आंदोलन के पूरे घटनाक्रम से पूर्व मंत्री को अवगत कराया । पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं उच्च न्यायालय झारखंड की फैसले की प्रति का विधिवत अध्ययन करने के उपरांत इस बात का आश्वासन दिया की उनका भरपूर समर्थन उनके साथ है उनकी इस जायज मांगों की लड़ाई में उनका भरपूर साथ बना रहेगा। विदित हो माननीय उच्च न्यायालय झारखंड ने भी झारखंड वन दैनिक वेतन भोगी एवं पशु रक्षकों की मांगों के पक्ष में फैसला सुनाया है परंतु विभाग के कुछ अधिकारियों के हठ धर्मिता के कारण अब तक सफलता से वंचित हैं। इस संदर्भ में पूर्व मंत्री झारखंड दुलाल भुईयां ने कहा इस सिलसिले में वे शीघ्र ही रांची जाकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी -झारखंड से मिलकर इस मुद्दे की चर्चा करेंगे इस विषय पर आई गतिरोध को शीघ्र दूर करने का प्रयास करेंगे साथ ही झारखंड वन दैनिक वेतन भोगी एवं पशु रक्षकों को उनका वाजिब हक दिलाने की वार्ता करेंगे एवं संबंधित विभागीय मंत्री से भी मिलकर शीघ्रतापूर्वक समस्या का निदान करेंगे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया इस लड़ाई में जीत मजदूरों की होगी हमारा भरपूर समर्थन है उनके इस लड़ाई को जीत तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष -धनंजय राणा , सचिव – रामचंद्र मुर्मू , महामंत्री -सुशांतो मलिक , उपाध्यक्ष – मेघ राय सोरेन , संगठन सचिव – मनोरंजन पातर ,कोषाध्यक्ष – गुना राम सोरेन , प्रधान संरक्षक- धीरेंद्र सिंह , भारत सिंह सरदार , बाबूलाल सिंह , रंजीत सरदार एवं अन्य शामिल रहे।