जमशेदपुर : समाहरणालय परिसर से जिला दण्डा,धिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पीएम- जनमन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो मौजूद रहीं । इस मौके पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा आदिम जनजाति समूहों को विकास योजनाओं को लेकर जागरूक करने एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया है। पीएम जनमन योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं एवं सेवाओं से युक्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति समूहों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।
इस महा अभियान के तहत पीवीटीजी बसाहटो का सर्वे कर आवास, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि की शत प्रतिशत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड का लाभ तथा स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं को लाभ, आजीविका के साधन, वन अधिकार पट्टा, राशन जैसी सुविधाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने प्रचार रथ संचलाकों को दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया जिससे हितग्राही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर लाभन्वित हो सके। उन्होने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों, वनांचलों में निवासरत सभी पीवीटीजी बसाहटों में जाकर जनजाति लोगों के मध्य पीएम जनमन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हें जागरूक करने का कार्य करेगा।