जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी कालीमाटी पंचायत में नाली जर्जर स्थिति में है. जिसकी जानकारी वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी को दी. इस बात को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने न्यूवोको कंपनी के पदाधिकारी को साथ में लेकर वहां का दौरा किया और वहां की स्थिति से अवगत हुए और न्यूवोको कंपनी के अधिकारियों से साफ सफाई करवाने एवं नाली का मरम्मत करवाने का निर्देश भी दिया . मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या का समाधान हो इसको लेकर लगातार प्रयासरत रहता हूं. मौके पर समाजसेवी प्रदीप गुहा, चाचा जी, मनोज यादव, गोपाल महतो, पहाड़ सिंह, राकेश चक्रवरती , जय किशन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
