Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : बेली बोधन वाला घाट पर विसर्जन के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने टीएमएच पहुंचे सांसद दोनों मृतकों के परिजनों को उपलब्ध करवाई 50-50 हज़ार की सहायता विकास सिंह ने दिया 25 हज़ार

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने दुर्गा पूजा के विसर्जन के अवसर पर बिष्टुपुर के बेली बोधन वाला घाट पर अनियंत्रित ट्रक के द्वारा घटित दुर्घटना में घायल हुए लोगों से जाकर टीएमएच में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर जूझार मांझी एवं टीएमएच के महाप्रबंधक डॉक्टर सुधीर राय को घायलों के समुचित इलाज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सांसद ने  कहा कि इनके इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए।

घायलों से मिलने के पश्चात टीएमएच के इमरजेंसी सेवा के बाहर सांसद श्री महतो ने दोनो मृतक के परिजनों  को अपनी ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने कहा कि वह जिला प्रशासन से बात कर घायलों और मृतकों को समुचित मुआवजा दिलाने हेतु बात करेंगे।

इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं हो इसके लिए भी वे जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से बात करेंगे ।

इसलिए अतिरिक्त समाजसेवी विकास सिंह ने भी मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की एवं उन्होंने यह राशि  स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों को सुपुर्द  किया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!