जमशेदपुर : भतीजे ने की गला दबाकर चाची की हत्या,हुआ फरार, पुलिस कारवाई में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत नेतोसोई निवासी 30 वर्षीय महिला साकरो मुर्मू की सोमवार की देर शाम में उसके भतीजे होरेन माझी ने गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को साकरो मुर्मू अपने घर पर अकेली थी.उसी समय आरोपी ने घटना को अंजाम दिया और घर के बाहर ताला लगा कर फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर जब परिजन परिजन घर पहुंचे और ताला तोड़ा तो मृतका का शव पलंग पर पड़ा था.  तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतका के पति सूरज माझी ने बताया कि वह परसुडीह क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है. इसके लिए वो सुबह ही घर से काम पर निकल जाता है.  सोमवार को भी वह प्रतिदिन की तरह  काम करने गया था.  काम करने के दौरान लगभग 2 बजे उसे उसकी पत्नी साकरो ने फोन कर बताया कि होरेन घर आया था और उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. मगर फिर बाद में आपसी बात से मामला शांत हो गया था. उसके बाद वो काम में लग गया. इसके बाद जब काम ख़त्म हुआ तो देर शाम  उसने साकरो को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया.  इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर घर जाकर देखने को कहा. जब परिवार के लोग  घर गए तो कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था.उसके बाद जब ताला तोडा गया तो साकरो का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके कपडे अस्त -व्यस्त हैं. आशंका व्यक्त की जा रही रही है की हत्या के पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है .

Leave a Comment

और पढ़ें