जमशेदपुर : नए एसएसपी कौशल किशोर ने किया पदभार ग्रहण,कहा अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के नए वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने निवर्तमान वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से विधिवत प्रभार ग्रहण किया. इस मौके पर निवर्तमान एसएसपी ने नए पुलिस कप्तान को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नए एसएसपी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व एसएसपी कार्यालय पहुंचें पर नए पुलिस कप्तान को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.

नए पुलिस कप्तान कौशल किशोर ने कहा की पूर्वी सिंहभूम जिला में अपराधियों पर अंकुश लगा कर विधि -व्यवस्था को स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा नशाखोरी के कारोबार को खत्म करने पर भी फोकस होगा.

अपनी विदाई के अवसर पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा की इस शहर में काम करने के दौरान हर वर्ग के लोगों के साथ -साथ पत्रकारों का भी काफी सहयोग मिला. पदस्थापन -स्थान्तरण नियमित प्रक्रिया है जो चलती रहती है . उन्होंने सभी लोगों से नए पुलिस कप्तान को भी सहयोग करने की अपील की.

Leave a Comment

और पढ़ें