Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : बागबेड़ा गुदड़ी बाजार से 4 लाख रुपये उड़ाने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 3.5 लाख रुपये बरामद

जमशेदपुर : बागबेड़ा गुदड़ी बाजार से विगत 14 दिसंबर को कदमा निवासी व्यापारी हितेंद्र अग्रवाल के बैग चोरी मामले में बागबेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए 48 घंटे में आरोपी को धर दबोचने में सफलता पाई l इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी रवि पाण्डेय के पास से चुराए गए बैग के साथ साढ़े तीन लाख रुपये नगद भी बरामद किया है l

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) सुमित अग्रवाल ने बताया की प्रतिदिन की तरह व्यापारी हितेंद्र अग्रवाल कलेक्शन के काम के लिए बागबेड़ा बाजार आए हुए थे। बागबेड़ा थाना अंतर्गत गुदड़ी मार्केट के पास वे जल्दीबाजी में कलेक्शन किए गए रुपयों से भरा  बैग को अपनी मोटरसाइकिल  पर छोड़कर आगे कलेक्शन करने चले गए। तभी पहले से ही उनका पीछा कर रहा बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी रवि पांडे मौका पाकर उनका बैग को लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद  पीड़ित हितेंद्र अग्रवाल ने बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जहां बागबेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 48 घंटे के अंदर चोरी के इस मामले का उद्वेदन करते हुए रवि पांडे को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए बैग और नगद रुपयों को बरामद कर लिया।

जानकारी देते हुए एएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बागबेड़ा पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है कि 48 घंटे के अंदर उन्होंने चोर को धर दबोचा। गिरफ्तार रवि पांडे का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उसके द्वारा बैग की चोरी की गई थी। बैग में व्यापारी के चार लाख रुपये कलेक्शन के कागजात और कुछ सामान थे। उन्होंने बताया चोरी करने के बाद रवि ने चार लाख में से ₹50000 अपने साथियों के साथ नशे का सेवन कर उड़ा दिए। साढ़े 3 लाख रुपए नगद पुलिस ने बरामद कर लिया है और जो सामान उसके द्वारा चुराए गए थे सारे सामान को बरामद कर लिया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!