जमशेदपुर : 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की तैयारियों में शहर के लोग पूरे जोर -शोर से लगे हुए हैं एक तरफ अक्षत कलश लेकर आमंत्रण बांटा जा रहा है तो वहीँ दूसरी ओर लोगों ने अयोध्या कूच करने की तयारी भी शुरू कर दी है.
इसी क्रम में जमशेदपुर के काशीडीह निवासी दो युवा सदीप गोयल और अर्जुन लोधी भी साइकिल से अयोध्या की और रास्थान कर गए है . ये दोनों रामभक्त जमशेदपुर से अयोध्या तक 765 किलोमीटर की लम्बी यात्रा साइकिल से तय करके प्रभु श्रीराम के दरबार पहुंचेंगे.
आज सुबह जब ये दोनों युवा साथी श्री रामजन्मभूमि की ओर प्रस्थान करने के लिए निकले तो इनको विदा देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह अपार जन सैलाब के साथ काशीडीह दुर्गा मंदिर पहुंचे . जहाँ पूजा अर्चना के बाद अभय सिंह ने दोनों रामभक्तों को शाल ओढाकर और मिठाई खिलाकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर रवाना किया.
अभय सिंह ने दोनों युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की इस यात्रा के दौरान उन्हें मार्ग में सहयोगियों की मदद से हर संभव सहायता उपलब्ध करवा दी जायगी .