Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : 71 बार रक्तदान कर चुके ट्राईबल ब्लड मैन राजेश मार्डी को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया सम्मानित

जमशेदपुर : आदिवासी समाज के युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत अपनी अमिट  पहचान बनाई है । वे अपने विशिष्ट कार्य से खुद के साथ-साथ समाज का भी नाम रोशन कर रहे हैं । इसी कड़ी में जमशेदपुर प्रखंड के छोटे से गांव सारजमदा निदिरटोला निवासी राजेश मार्डी को बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई  में रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए “कोल्हान गौरव सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान आदिवासी मामलों के जनजातीय मंत्री, भारत सरकार अर्जुन मुंडा ने अपने हाथों से प्रदान किया l मंत्री ने उन्हें शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जमशेदपुर लोकसभा के सांसद श्री विघुत वरण महतो भी उपस्थित थे । राजेश मार्डी विगत 15 वर्षों से कोल्हान के सुदूर गांव देहातों में जाकर लोगों को रक्तदान की महत्ता के बारे में बता रहे हैं, और युवाओं को  रक्तदान के लिए जागरूक और प्रोत्साहित कर रहे हैं । वे अब तक कोल्हान के 3 जिलों में करीब 90 गांवों में रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार कर चुके हैं । इनमें धालभूमगढ़ प्रखंड के जोनबुनी और रावताड़ा, मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल, पोटका प्रखंड के हरिणा ग्राम पंचायत और बलीजुड़ी, जमशेदपुर प्रखंड के सारजमदा, देवघर, गोड़ाडीह, मतलाडीह, करनडीह, गदड़ा और हलुदबनी तथा सराईकेला जिला के राजनगर प्रखंड के गामदेसाई, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के हाटगम्हरिया और बहरागोड़ा प्रखंड में गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा के पैतृक गांव कोषाफलिया आदि प्रमुख हैं । कोल्हान के लोग इन्हें “ट्राईबल ब्लड मैन” के नाम से जानते हैं । समाज के लिए कुछ अलग करने की वजह से वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं l खुद 71 बार रक्तदान कर चुके हैं l  राजेश मार्डी रक्तदान के लिए लोगों को ही जागरुक नहीं करते, बल्कि वह खुद भी अब तक अपने जीवन में कुल 71वीं बार रक्तदान कर कोल्हान प्रमंडल के पहले आदिवासी युवा रक्तदाता के रूप में माने जाते हैं । इन्होंने वर्ष 2000 में पहली बार अपने पैतृक गांव बारीगोड़ा में रक्तदान करना शुरू किया था और तब से अब तक लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं । वर्तमान समय में वे वीवीडीए, जमशेदपुर के आजीवन सदस्य के रूप में योगदान देकर लोगों को सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं । वह विपरीत परिस्थितियों में लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध भी कराते हैं !

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!