जमशेदपुर के व्यस्त बाज़ार के बीच साकची स्थित शीतला माता मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरों ने उसमे रखे रुपये उड़ा लिए. हालाँकि चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात चोर मंदिर के पास पहुंचे और लोहे की रॉड से मंदिर के गेट में लगे ताला को तोड़ दिया. इसके बाद मंदिर परिसर में रखे दान पेटी को क्षतिग्रस्त कर उसमे रखे रुपये निकाल लिए और चम्पत हो गए. सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा की गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब उन्होंने अन्दर जाकर देखा तो दान पेटी क्षतिग्रस्त थी और उसमे रखे करीब 10 हज़ार रुपये नगद गायब थे. तुरंत घटना की सूचना साकची पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की जहाँ टुटा हुआ ताला और रॉड को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस सीसीटीवी फूटेज की जांच में लगी हुई है.